रायपुर

16 को प्लेसमेंट कैंप
14-Jun-2025 7:49 PM
16 को प्लेसमेंट कैंप

रायपुर, 14 जून। लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 16 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के 5 कंपनियां  लगभग 264 पदों पर नियुक्तियां देंगी। उप संचालक रोजगार रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के  युवा, जो कम से कम 5 एवं अधिक से अधिक स्नातक, आई.टी.आई. एवं नर्सिंग क्षेत्र परीक्षा उत्तीर्ण है, और जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक हो, वे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ इस प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकतें हैं।

 पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिये पूर्णत: नि:शुल्क है। चयनित युवाओं को  प्रतिमाह 8 हजार से 35 हजार रूपये का मानदेय दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट