रायपुर

रायपुर, 14 जून। गंज इलाके में ठगी का मामला सामने आया है। टेलीग्राम में लिंक भेज गेमिंग एप में टॅास्क पूरा करने पर इनकम का झांसा देकर 44456 हजार रूपए की ठगी हो गई।
पारस नगर निवासी पंकज गुप्ता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई कि पात्रा इंडिया बी पी ओ सर्विस में काम करता है। 1 जनवरी को उसके मोबाइल पर टेलीग्राम एप पर लिंक आया था जिसमें गेमिंग में टास्क पूरा करने और पैसा इनवेस्ट करने पर डबल रमक होने की बात कही। तब पंकज ने उसके झांसे में आकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर गेमिंग एप में टॉस्क पूरा कर दिया। जिसके बाद उसे एप के माध्यम से एक मैसेज भेजा गया। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पैसा दनवेस्ट करने पर डबल मुनाफा का झांसा दिया। पंकज ने उसकी बातों में बाकर दिए गए देवयानी इंटरनेशलन लिमिटेड एप के क्यूआर कोड में 44,456 रूपए को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे और रकम की मांग की गई। इस पर पंकज ने ठगी होने के शक में साइबर सेल में ठगी की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुए रकम को होल्ड किया है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड एप एवं खातों की जानकारी लेकर अज्ञात की तलाश की जा रही है।