रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। माना इलाके में जमीन फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। प्रशांत शर्मा एक अन्य व्यक्तियों ने मृतक के नाम से फर्जी दस्तावेद तैयार कर डुमरतराई स्थित दो एकड़ जमीन को किसी दूसरे को बेच दी।
अजुर्न नगर मोतीबाग गोलबाजार निवासी पुष्पा माखिजा रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति पति शीतल माखिजा ने 1990 में कमल विहार चौक के पास डुमरतराई में 4 एकड़ जमीन जिसका खसरा नंबर 235/18,.235/19, 235/21 है को भागीदारी में जयराम पेशवानी,पवन पेशवानी,राजलदास,पवन बघेल,चंदूलाल साहू,दिलीप विभार,जवाहर लाल,शोभराज,अशोक कुमार के नाम से खरीदा था। जिसमें से 2 एकड़ भूमि को 1990 से 1998 के मध्य साझेदारों की सहमती के बाद बिक्री कर दिया गया था। शेष दो एकड़ जमीन जो ड़मरतराई शुभम के मार्ट के पास स्थित है। 2 एकड़ जमीन को 6 व्यक्ति के द्वारा पुष्पा मखीजा पर 2017 में मुख्तियार आम दिया गया था। इसके बाद तीन में से एक व्यक्ति शोभराज की मृत्यु 2008 में हो गई। इसके बाद जवाहर व अशोक के द्वारा मुख्तियार आम करने की बात कहने पर शीतल मखीजा के नाम पर नामांतरण नहीं हुआ था। वर्ष 2024 में इन्हें पता चला कि जोरा पारा रायपुर निवासी प्रशांत शर्मा ने मृतक व्यक्तियों के नाम पर फरवरी 2024 में फर्जी दस्तावेज तैयार कर पाटन में आम मुख्तियार कराकर टाटीबंध निवासी गजानंद मेश्राम को बेच दिया गया। इस प्रकार प्रशांत शर्मा के द्वारा मृत व्यक्ति के स्थान में फर्जी व्यक्तियों को खड़ाकर फर्जी आधार का उपयोग कर 2 एकड़ जमीन को बिक्रय कर लाभ अर्जित किया गया है।
पुष्पा माखिजा ने बताया कि 6 व्यक्तियों द्वारा मुख्तयारआम अगस्त 2017 को दिये गए।उक्त खसरा नम्बर की भूमि को किशन माखीजा द्वारा जयराम दास पेशवानी, पवन कुमार पेशवानी, राजल दास पेशवानी, पवन बघेल, चन्दूलाल साहू, दिलीप विभार, के द्वारा दिये गये मुख्तयारनामा द्वारा हक त्याग / बैनामा पंजीयन कर दिया गया था। उक्त भूमि का प्रमाणीकरण नहीं कराया गया।
साझेदार शोभराज की मृत्यु के बाद अशोक कुमार व जवाहर लाल ने पुष्पा माखीजा के पक्ष में आम मुख्तयारनामा देने के लिए बोला गया। तो आरोपी ने टालमटोल कर भूमि का नामांतरण नहीं किया। रकबा 0.806 हे0 भूमि में से 0.618 हे0 भूमि को प्रशांत शर्र्मा उम्र 49 वर्ष ने भूमि स्वामी पवन कुमार, जयराम दास, अशोक कुमार, जवाहर लाल, पवन कुमार, शोभ राज, दिलीप, चन्दूलाल, राजल दास की ओर से इन व्यक्तियों के जगह फर्जी व्यक्ति खड़ाकर का फर्जी पता फर्जी आधार नम्बर से आम मुख्तयारनामा 1.02.2024 को पाटन तहसील जिला दुर्ग से बनवाकर उक्त भूमि को गजानंद मेश्राम रचनास मैत्री विहार हीरापुर रोड सुनील डेरी के सामने टाटीबंद का नामांतरण गजानंद मेश्राम के द्वारा कराया गया। त0.618 हे0 भूमि को गजानंद मेश्राम के द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2024 को श्री महेश गोयल एवं विशाल शर्मा को विक्रय कर दिया गया है तथा उक्त भूमि का नामांतरण कराकर महेश गोयल एवं विशाल शर्मा को बेच दिया। इस प्रकार प्रकश शर्मा एवं गजानंद मेश्राम ने कुटरचित तरिके से लाभ अर्जन करने धोखाधड़ी की गई। शिकायत पर माना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420,468, 471, 473, 34 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


