रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। इस अभियान के तहत जिले में अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग कर उन्हें जरूरतमंद स्कूलों में पदस्थ किया गया है। इससे छात्रों और शिक्षकों के अनुपात में संतुलन स्थापित हुआ है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। शासकीय माध्यमिक स्कूल माना कैंप रायपुर में पहले जहां 180 विद्यार्थियों पर 2 शिक्षक पदस्थ थे वहीं अब युक्तियुक्तकरण के बाद 4 नए शिक्षकों की पदस्थापना की गई है, जिससे अब कुल 6 शिक्षक हो गए है। यह बदलाव ना केवल स्कूल बल्कि पूरे गांव के लिए सकारात्मक संकेत बन कर उभरा है।
जिले के ही उरकुरा स्कूल सहित आस पास के करीब आधे दर्जन से अधिक गांव के बच्चें शिक्षा प्राप्त करते है। यहां स्कूली बच्चों की दर्ज संख्या 466 है। कुछ समय पहले यहां 8 शिक्षक थे। इतने शिक्षकों को शिक्षण कार्य में कठिनाई होती थी। युक्तियुक्तकरण के निर्देश के बाद समीक्षा करने पर यह समस्या पाई गई। इसके बाद प्रक्रिया पूर्ण कर 7 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है।


