रायपुर

25 को आपातकाल की बर्सी
13-Jun-2025 8:53 PM
25 को आपातकाल की बर्सी

रायपुर, 13 जून। लोकतंत्र सेनानी संघ व लोकतंत्र प्रहरी  के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष  दिवाकर तिवारी के निवास में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर महाविद्यालयीन छात्रों के लिए 25 जून संविधान हत्या दिवस प्रासंगिक क्यों? एवं विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिएआपातकाल विस्मृत ना हो। विषय पर निबंध प्रतियोगिता प्रदेश स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।  प्रतियोगिता  30 जून तक आयोजित होगी। 30 जून तक सभी प्रतियोगी अपने निबंध प्रदेश कार्यालय उपासने निवास प्रोफेसर कॉलोनी, सेक्टर 3, सडक़ 3 ,वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के पते पर अग्रेषित करें । मुख्यमंत्री निवास पर 26 जून को प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी परिवारों, सद्घत्याग्रहियों को सम्मानित किया जाएगा ।बैठक में प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राजहंस, सुहास देशपांडे ,शिरोमणि घोरपडे, राम पाटणकर ,शशांक शुक्ला ,नरेंद्र शर्मा, जगतपति देव, रामावतार यादव, हेमंत देशमुख  आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट