रायपुर

पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई
13-Jun-2025 8:40 PM
पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

तिल्दा नेवरा, 13 जून। तिल्दा विकासखण्ड  के ग्राम गैतरा में संचालित मेसर्स श्री बाबा वैदनाथ इस्पात (यूनिट-2) उद्योग के विस्तार को लेकर ग्राम सोनतरा में आहुत जनसुनवाई शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुई।

इधर पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई  में प्रबंधन के तरफ से वॉइस प्रेसिडेंट घनश्याम मिश्रा ने कहा है कि, स्थानीय लोगों से कंपनी ने जो वादा किया है, उसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रिय ग्रामीणों को प्राथमिकता के साथ रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

वहीं ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने रोजगार के अवसर प्रदान करने के अलावा शासन द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी भुगतान का मांग को लेकर कम्पनी को समर्थन दिया।

रायपुर अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार पटेल ने जनसुनवाई संपन्न करा कर समाप्ति की घोषणा की।


अन्य पोस्ट