रायपुर

कोंटा आईईडी ब्लास्ट की जांच एस आई ए करेगी
13-Jun-2025 4:41 PM
कोंटा आईईडी ब्लास्ट की जांच एस आई ए करेगी

सुकमा/रायपुर। स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी(SIA) शहीद एएसपी आकाश राव का केस की जांच करेगी।सोमवार 9 जून को सुकमा जिले के कोंटा में आईईडी ब्लास्ट में  एएसपी आकाश राव शहीद हो गए थे।गृह विभाग ने जांच के आदेश जारी किए हैं।डीजीपी अरूण देव गौतम और एस आई ए  डायरेक्टर अंकित गर्ग ने जांच  टीम को विशेष निर्देश दिए।जांच टीम में एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं।जल्द ही टीम सुकमा के कोंटा पहुंचकर घटना की जांच करेगी।


अन्य पोस्ट