रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जून। अहमदाबाद में हुई दुर्घटना के बाद जारी राहत बचाव कार्य को देखते हुए देश की कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई है। इनमें रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट भी शामिल है। अहमदाबाद में दुर्घटना होते ही एयरपोर्ट अर्थारिटी, और नागरिक उड्डयन ब्यूरों ने देशभर के लिए हाईअलर्ट जारी किया। इसमें अहमदाबाद पहुंचने वाली उड़ानों का समय बदले, या रद्द करने के निर्देश दिए गए । इसे देखते हुए ही रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली नियमित उड़ान को दो घंटे के लिए रिशेडयूल किया गया। और उसके बाद उड़ान को पूरी तरह से रदद कर दिया गया। इस वाक्ये से अनभिज्ञ यात्रियों ने फ्लाइट रद्द होने से हंगामा किया। जब उन्हें वास्तविकता की जानकारी दी गई, तो शांत हुए। इससे प्रभावित सभी यात्रियों को होटलों में ठहराए जाने की जानकारी दी गई है। रायपुर से अहमदाबाद के लिए दो उड़ाने संचालित होती है। दूसरी उड़ान को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। कैंसिल कर दी गई हैरायपुर एयरपोर्ट में बड़ी संख्या में यात्री अटक गए हैं। यह फ्लाइट रायपुर से 1: 40 मिनिट पर रवाना होकर 3.20 को अहमदाबाद पहुंचती है। शेड्यूल करने के बाद कैंसिल की गई। उधर भोपाल-अहमदाबाद उड़ान भी रद्द कर दी गई।
एसवीपीआईए प्रवक्ता ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अहमदाबाद फिलहाल चालू नहीं है। अगली सूचना तक सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।यात्रियों से कहा गया है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से नवीनतम अपडेट के लिए संपर्क करें। आगे की अपडेट उपलब्ध कराई जाएगी।


