रायपुर

बदला लेने युवक पर जानलेवा हमला, रील बनाने पर लडक़ों ने पीटा
12-Jun-2025 7:58 PM
 बदला लेने युवक पर जानलेवा हमला, रील बनाने पर लडक़ों ने पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। पुरानी रंजिश, नौकरानी से झगड़ा और रास्ता रोककर युवक से मारपीट हो गई। अज्ञाज लडक़ों ने गाली गलौज कर दी। इस बीच लडक़ों ने चाकू से हमला कर दिया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक अमित सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीएसयूपी कालोनी फेस 5  सिमरन सिटी निवासी है। कल रात अमित अपने दोस्त ऋषिकेश, सानिद सोनी, संदीप डोंगरे के साथ कोल्ड्रींक लेने शहीद हमीद नगर क्रीश्चीयन कब्रिस्तान के पास स्थित  किराना दुकान में गए थे।  किराना दुकान के पास चंदन सोनी अपने अन्य दो साथियों के साथ खड़ा था । ऋषिकेश को वहां आता देख कर चंदन सोनी यहां क्यों आया है कहकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर चंदन ने ऋषिकेश को जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत चाकू से हमला कर दिया। चंदन ने ऋषिकेश के पेट, जांघ में चाकू से ताबड़तोड हमला कर घायल कर दिया। सानिद सोनी, संदीप डोंगरे  के बीच बचाव करने पर चाकू दिखा कर धमकाने लगा। इसके बाद चंदन अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। ऋषीकेश चाकू लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।  अमित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस: 296,115-2, 351-2, 109-2, 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।

उधर अभनपुर पुलिस ने चित्रकांत हरखानी की रिपोर्ट पर गाली गलौज और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। नौकरानी उषा साहू के पति खिलावन साहू ने आधी रात चित्रकांत हरवानी के घर जाकर दरवाजा बाहर से दरवाजा को बंद कर गाली गलौज और मारपीट कर दी।

चित्रकांत ने बताया कि कल रात पत्नी सीमा की एक्टीवा को घर के अंदर रख रहा था। तभी रात 11 बजे पिता के यहां काम करने वाली उषा साहू का पति खिलावन साहू दरवाजा को जोर से बंद कर दिया। जिसे दरवाजा खोलने को बोलने पर खिलावन साहू, उषा साहू, बाए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लोहे के पाईप से हमला किया। बीच बचाव में महेन्द्र कुमार हरखानी के साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट किए।

आरंग के ग्राम गुखेरा में कल युवक का रास्ता रोककर पिटाई हो गई। रास्ते में रील बनाने के बात को लेकर ग्राम समोदा के अछोला खदान के पास 3-4 अज्ञात लडक़ों ने  अजय कुमार ढिढि के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर किसी धारदार चीज से हमला कर वहां से फरार हो गए। अजय की शिकायत पर आरंग पुलिस ने अज्ञात लडक़ों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट