रायपुर

रिसेप्शन समारोह में असामाजिक तत्वों का हमला, चंगाई सभा का आरोप लगा मारपीट तोडफ़ोड़
12-Jun-2025 7:56 PM
 रिसेप्शन समारोह में असामाजिक तत्वों का हमला, चंगाई सभा का आरोप लगा मारपीट तोडफ़ोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। धरसीवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर गांव में बीती रात विवाह के रिसेप्शन समारोह के  दौरान असामाजिक तत्वों ने  हमला किया।घटना रात कऱीब 11 बजे हुई, जब श्री रूपेंद्र के निवास पर विवाह उपरांत स्वागत समारोह (रिसेप्शन) चल रहा था। समारोह में लगभग 80 से 100 मेहमान उपस्थित थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ स्थानीय असामाजिक लोग पहले महिलाओं से गाली-गलौज करने लगे। जब पुरुषों ने इसका विरोध किया, तो मामला अचानक हिंसक रूप ले गया।

हमलावरों ने बेरहमी से मारपीट की,कई वाहनों को तोड़ा-फोड़ा,कुछ गाडिय़ों में आग लगा दी।और वर वधू  को मिले तोहफे और दहेज के सामानों को भी नुकसान पहुँचाया।घटना लगभग 1 से 2 घंटे तक चली। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि पुलिस मौके पर कऱीब 2:30 बजे पहुंची। पुलिस को देख हमलावर भाग निकै। कुछ का कहना है कि पुलिस आने के बाद भी मारपीट करते रहे।

पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव और धमकी जारी रही, जिससे बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग गहरे डर और सदमे में हैं।परिवार का कहना है कि यह हमला धार्मिक द्वेष और पूर्वनियोजित मानसिकता से प्रेरित था। पीडि़त परिवार मसीही समाज का बताया जा रहा है। उन पर चंगाई सभा का आयोजन करने का आरोप लगाते हुए पूरा हंगामा मचाया गया।पीडि़त पक्ष ने थाना प्रभारी से एफआईआर दर्ज करने सुरक्षा की गुहार लगाई है।


अन्य पोस्ट