रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जून। मौसम विभाग ने आज से शुरू हुए आषाढ़ माह के अगले सप्ताह भर का पूर्वानुमान जारी किया है। आषाढ़ का पहला दिन बिना बारिश गरज चमक के गुजर गया। वहीं अगले 7 दिनों तक प्रदेश में एक-दो स्थानों पर वज्रपात तथा तेज हवा के साथ मेघगर्जन की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। कल 13 जून से वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।
14 जून के आसपास छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने, तत्पश्चात अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।14 जून के आसपास मध्य और उससे सटे पूर्वी भारत के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होने की संभावना है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तट से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
उत्तर-पूर्व राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तक ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है। कल के लिए पूर्वानुमान: प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कल के लिए चेतावनी: प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा (50-60 केएमपीएच) चलने की संभावना है। 2 दिनों के बाद प्रदेश में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा (50-60 किमी) चलने तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
बीती बुधवार गुरुवार रात प्रदेश के सभी शहरों में 24-28 डिग्री सेल्सियस के तापमान में गुजरी। सर्वाधिक बिलासपुर में 28.6, कोरबा 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में सूखे जैसे स्थिति रही। केवल कांकेर, बीजापुर दंतेवाड़ा बस्तर, सुकमा में ही हल्के से मध्यम बारिश हुई।


