रायपुर

बीएबीएड /बीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा लेने से व्यापमं का इंकार
12-Jun-2025 7:44 PM
 बीएबीएड /बीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा लेने से व्यापमं का इंकार

निजी कालेज हड़बड़ाए, 12वीं के अंकों पर एडमिशन की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने बी.ए.बी.एड. /बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन करने से मना कर दिया है। मंडल ने   एससीईआरटी के प्रस्ताव को  लौटा दिया है। एस.सी.ई.आर.टी. ने प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव  29 म?ई  को व्यापमं को भेजा था लेकिन मंडल ने  असहमति दी है ।

बताया गया है कि आगामी वर्षों में यही कोर्स पूरे देश/ प्रदेश में नई शिक्षा नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार  लागू होगा। वर्तमान में उक्त कोर्स संचालित करने की महाविद्यालय की संख्या सिर्फ तीन है।अगर ऐसी स्थिति में इन विद्यालयों महाविद्यालयों में भी प्रवेश नहीं होता तो राष्ट्रीय शिक्षा नीति में लगातार अग्र्सार छतीसगढ़ के विद्यार्थियों को अत्यधिक निराशा होगी।एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कॉलेजेस ने सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखकर इन पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन दोनों कोर्सों में 12 वी के अंको के आधार पर प्रवेश प्रारंभ करने   की मांग की है।


अन्य पोस्ट