रायपुर

फेडरेशन की नवा रायपुर पृथक जिला ईकाई ने ली शपथ
12-Jun-2025 7:44 PM
फेडरेशन की नवा रायपुर पृथक जिला ईकाई  ने ली शपथ

रायपुर, 12 जून। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन  का विस्तार करते हुए नवा रायपुर को संगठनात्मक दृष्टि से पृथक जिला ईकाई का स्वरूप दिया है। नई ईकाई के पदाधिकारियों का कल शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसके मुख्य अतिथि फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संतोष वर्मा ने अध्यक्षता की। इस कार्यकारिणी में सोनाली तिडक़े को संयोजक, कांति सूर्यवंशी 9 उपसंयोजक भैरव नारायण महासचिव समेत 70 से अधिक पदाधिकारी और सदस्य नियुक्त किए गए।


अन्य पोस्ट