रायपुर

हिस्ट्रीशीटर रोहित वीरेंद्र तोमर के मददगारों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश
11-Jun-2025 7:58 PM
हिस्ट्रीशीटर रोहित वीरेंद्र तोमर के मददगारों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जून। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर बदमाश रोहित  तोमर और वीरेंद्र तोमर के मददगारों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश कल आधी रात बाद खत्म हुई। इनमें हनुमान वाटिका भाठगांव निवासी ऋषभ सिंह और वालफोर्ट सिटी स्थित रविन्द्र सिंह के घरों  में  छापा मारा था। इस दौरान  जेवरात, नगदी और कई आपत्तिजनक सामग्री समेत रोहित वीरेंद्र से जुड़े प्रॉपर्टी दस्तावेजों का जखीरा बरामद किया है। एएसपी  सीएसपी कई थानों के प्रभारी और क्राइम ब्रांच समेत बड़ी संख्या में महिला/पुरुष जवान भी रहे।  इस पूरी कार्रवाई का पुलिस के आलाधिकारी आज शाम खुलासा करेंगे। वहीं रोहित और वीरेंद्र दोनो पुलिस गिरफ्त से  बाहर हैं। और पुलिस उनके भतीजे दिव्यांश को गिरफ्तार किया है। रोहित तोमर,वीरेंद्र तोमर समेत उनके रिश्तेदारों के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है ।


अन्य पोस्ट