रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जून। एटीएम मशीन से ग्राहक के पैसे चोरी हो गए। अज्ञात व्यक्ति ने कैश डिपाजिट मशीन से 35 हजार रूपए को निकाल कर ले गया। अज्ञात के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज।
पुलिस के मुताबिक हीरापुर कबीर नगर निवासी संदीप कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल शाम को वह अपनी पत्नी के बैंक खाता में पैसा जमा करने एम्स अस्पताल के गेट के पास स्थित बैंक आफ इण्डिया के एटीएम में गया था। जहां उसने डिपाजिट मशीन से अपनी पत्नी के बैंक खाता में 35 हजार रूपए जमा करने गया था। एटीएम कार्ड लगाने के बाद उसने डिपाजिट का अॅाप्शन सलेक्ट कर पैसा मशीन में डाल दिए। उसके बाद मशीन में पैसा काउंट होने के बाद संदीप मिश्रा डिपाजिट के लिए आए बिना कंर्फमेंशन बटन को दबाए वहां से निकल गया। जब उसने घर जाकर अपनी पत्नी के मोबाइल में पैसा जमा का मैसेज नहीं आने पर चेक किया तो पैसा जमा नहीं हुआ था। तब संदीप आनन फानन में घर से वापस एटीएम गया। तो देखा की उसके पैसे वहां नहीं थे। पैसा जमा करने और घर जाने की बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम में जाकर डिपाजिट मशीन में रखे 35 हजार रूपयों को निकाल कर ले गया। संदीप मिश्रा ने पैसा चोरी होने की रिपोर्ट शाम आमानाका थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है। एटीएम में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।