रायपुर

आधी रात चोरी करने घर में घुसे युवक की कटार मार हत्या
10-Jun-2025 6:58 PM
आधी रात चोरी करने घर में घुसे युवक की कटार मार हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। उरला के ग्राम सरोरा में रात युवक की कटार से हत्या हो गई। उरला पुलिस के मुताबिक बीरगांव स्थित पेप्सी कंपनी के पास रहने वाला डोमन बंछोर (35) 9 जून की आधी रात सरोरा निवासी हिरेंद्र साहू के घर चोरी करने की नीयत से घुसा था। रात के अंधेरे में आवाज सुन कर उठे हिरेंद्र ने घर में रखे नारियल काटने के कटार से डोमन पर हमला कर दिया।

घायल डोमन छत के रास्ते भागने लगा। और रास्ते में बेसुध होकर गिर गया। राहगिरों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान डोमन की मौत हो गई।

सूत्रों में मुताबिक पेप्सी कम्पनी बीरगांव निवासी मृतक डोमन बंछोर कल रात चोरी करने की नीयत से दिवार फांद कर हिरेंद्र के घर घुसा था। और रात 3.30 बेजे उसके घर का दरवाजा खटखटाने लगा। आवाज सुनकर हिरेंद्र ने दरवाजा खोलने पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस बीच डोमन वहां से भागने लगा। इस हाथापाई के बीच हिरेंद्र ने घर में रखे नारियल काटने के कटार से डोमन सीने, पीठ पर हमला कर दिया। हमले में घायल डोमन घर में छत के रास्ते भागने लगा। जिसे हिरेंद्र ने दौड़ाकर पिछा किया। डोमन कुछ दूर जाकर बेसुध जमीन पर गिर गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान डोमन की मौत हो गई। हिरेंद को 103 (1) के तहत उरला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट