रायपुर

मीडिया के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाए- कावरे
09-Jun-2025 7:00 PM
मीडिया के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाए- कावरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार  विवि और रायपुर प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से रविवार को  मीडिया शिक्षा और जनसंचार क्षेत्र में करियर पर मार्गदर्शन कार्यक्रम  आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र में संभागायुक्त, प्रभारी कुलपति महादेव कावरे ने  कहा कि मीडिया के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए मीडिया शिक्षा बहुत जरूरी है।

शिविर में प्रेस क्लब रायपुर अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ,महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। 

विवि में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पंकज नयन पाण्डेय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. नृपेंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया।  कुलसचिव सुनील शर्मा ने  धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम संयोजक एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने  इस शिविर के मुख्य उद्देश्य की जानकारी दी।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष शैलेन्द्र खंडेलवाल (आईटी), अतिथि व्याख्याता एवं शोधार्थी विनोद सावंत, चंद्रेश चौधरी और प्रेस क्लब सभी  पदाधिकारी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलेश साहू ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी, अभिभावक और पत्रकार मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट