रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जून। पति के साथ बात करने, मछली चोरी और शराब दुकान के पास ठेला लगाने को लेकर कल रात झगड़ा हो गया। आरोपी ने महिला के साथ हाथ मुक्के से मारपीट, चाकू से हमला भी हुआ। अभनपुर पुलिस के मुताबिक सरोज सोनवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अभपुर में रहती है। ग्राम फुण्डा के सरकारी स्कूल में रसोईया का काम करती है। 7 की शाम को सरोज अपनी मां के साथ बाजार से घर जा रही थी। इस दौरान मंजूलता नवरंगे सारखी मोड के पास मिली जो उसके पति के साथ क्यों बातचीत करने को लेकर गाली गलौज करने लगी। इसे देख कर उसका भतीजा राजा गिलहरे उर्फ नर्सींग गिलहरे आया सरोज के बाल को पकड़ कर हाथ मुक्का से मारपीट कर दी।
आरंग के ग्राम रसनी में तालाब से मछली चोरी करने से मना करने पर गांव के राकेश चंद्राकर, खुमू चंद्राकर एवं लवेश चंद्राकर ने लोकनाथ के साथ गाली गलौज कर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में लोकनाथ को चोट आई। रिपोर्ट में लोकनाथ ने बताया कि वह ग्राम रसनी में रहता है। और गांव के तालाब को किराए से लेकर मछली पालन करता है। रविवार रात को वह तालाब देखने गया था। रात करीब 7.30 बजे राकेश चंद्राकर, खुमू चंद्राकर एवं लवेश चंद्राकर तालाब से मछली पकडऩे के लिए जाल डाल रखा था। जिसे लोकनाथ के मना करने पर तीनों ने विवाद का जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से लोकनाथ पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी पर भी राकेश चंद्राकर, खुमू चंद्राकर एवं लवेश चंद्राकर ने मारपीट किया।
उधर आमानाका में कुत्ते के भोकने के विवाद को लेकर धेनु मराठी रत्ना चौहान पर डण्डे से हमला कर दिया। कल रात रात्रि करीबन 10.30 बजे घर में बंधा पालतु कुत्ता रास्ते में जाते धेनु मराठी को देखकर भोकने लगा। इससे नाराज होकर धेनु ने वहीं पास पड़े डण्डे से कुत्ते को मारने लगा। इसे देख रत्ना ने मारने से मना किया तो धेनु ने गाली गलौज कर उसके साथ भी हाथ पाई कर दी। जान से मारने की धमकी देकर रत्ना पर हमना कर दिया। संतोष चौहान के बीच बचाव करने पर धेनु ने उसके साथ भी मारपीट की।
गुढियारी गोगांव इलाके में शराब दुकान के पास ठेला लगाने के विवाद को लेकर दीपक मलिक अण्डा ठेला संचालक ने कुल्फिरानी के ठेले को आधी रात आग लगा दी।
कुल्फिरानी ने रिपोर्ट में बताया कि गोगांव शराब दुकान के पास अण्डा ठेला लगाता है।