रायपुर

फैक्ट्री से दो लाख से अधिक के पंप मोटर चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार
09-Jun-2025 6:52 PM
 फैक्ट्री से दो लाख से अधिक के पंप मोटर चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। नौ दिन पहले जरवाय स्थित फैक्ट्री से दो लाख से अधिक के सबमर्सिबल पंप मोटर चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार किए गए हैं।

पार्क रेजीडेंसी तेलीबांधा निवासी अमित बेरालीया  थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। इसकी जरवाय तेंदुआ रोड हीरपुर में अम्बे पालीमर्स प्रा.लि. फैक्ट्री है । जहां बीते 30 मई को फैक्ट्री के अंदर रखे 14 लाख सबमर्सिबल पंप रोल पीवीसी पाइप, डीआई पाइप, फिटिंग एवं पास में रखे ट्रांसफार्मर में लगे हुए पुर्जे चोर चोरी कर लिए गए थे। कबीर नगर पुलिस  धारा 305(ए), 3(5) एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज की पड़ताल कर संदेही ओमन ध्रुव उर्फ रावण को हिरासत में लिया।

पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी गुरप्रीत सिंह, जोबन सिंह, एवं अन्य के साथ चोरी की थी । इस पर गुरप्रीत सिंह एवं जोबन सिंह को भी  पकड़ 08 नग सबमर्सिबल पंप कीमत 2,17,328/ रूपए को जप्त कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा  गया है।


अन्य पोस्ट