रायपुर

प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ रोकने एनटीईएस के इस्तेमाल पर ज़ोर
09-Jun-2025 6:51 PM
प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ रोकने एनटीईएस के इस्तेमाल पर ज़ोर

रायपुर, 9 जून। रेलवे स्टेशनों में ट्रेन के इंतजार में घंटों पहले पहुंच वाले यात्रियों की भीड़ को रोकने रेलवे ने नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) का अधिकाधिक इस्तेमाल करने कहा है। यह भारतीय रेलवे  की  एक ऑनलाइन सेवा है, जिसके माध्यम से यात्री देशभर में चल रही ट्रेनों का वास्तविक रनिंग टाइम जान सकते हैं। साथ ही  देरी, रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन आदि की जानकारी रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल ऐप के रूप में भी उपलब्ध है। एनटीईएस ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।वर्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे सहित देश के कई रेलवे ज़ोन में आवश्यक रखरखाव एवं अधोसंरचना विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिसके कारण कुछ ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से ही विलंब से चल रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने नेटवर्क में ट्रेनों के संचालन को यथासंभव समयबद्ध बनाए रखने निगरानी की जा रही है।


अन्य पोस्ट