रायपुर

चाकू, ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स की लिस्ट से बाहर करने पुलिस की हिदायत
09-Jun-2025 6:50 PM
चाकू, ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स की लिस्ट से बाहर करने पुलिस की हिदायत

इन साईट्स के प्रबंधकों के साथ बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने रविवार को  ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स  के प्रबंधकों के साथ बैठक की।

 बैठक में सीएसपी आजाद चौक  अमन झा(भा.पु.से), प्रभारी क्राईम  यूनिट निरीक्षक  परेश कुमार पाण्डेय के साथ-साथ अमेजन के स्टेशन मैनेजर  सुशील सोना, फ्लिपकार्ट के सिक्यूरिट मैनेजर  गुलरेज अली, डिलिवरी से सिनियर मैनेजर  प्रफुल्ल पाटिल, डी.टी.डी.सी. से ऑपरेशन मैनेजर बजरंग द्विवेदी तथा अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

बैठक में इन साईट्स के जरिए प्रतिबंधित  चाकू की पर्चेज  बुकिंग और डिलीवरी पर रोक लगाना रहा।   इन साईट्स के अधिकारियों को  बताया कि चूंकि मार्केट में चाकूओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके कारण हाल ही में हुए चाकूबाजी की घटनाओं में आरोपी साईट्स से चाकू मंगाकर घटना को अंजाम दिया गया है। इसलिए साथ ही ऐसे सामग्री का ऑर्डर करने वालों के संबंध में  समय-समय पर चाही गई जानकारी बिना किसी विलंब के उपलब्ध कराने  निर्देशित किया गया। अन्यथा कानूनी नोटिस की चेतावनी दी गई। बैठक में प्रतिबंधित धारदार बटनदार चाकू को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में से कैसे हटाया जाये ताकि यह आमजनता को क्रय करने हेतु उपलब्ध ना हो सके इस संबंध में भी चर्चा की गई।


अन्य पोस्ट