रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जून। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज कोंटा के इलाके से कैंप खुलवाकर एएसपी आकाश राव गिरपुंजे पैदल आ रहे थे। उन्होंने कहा कि विस्फोट में वो शहीद हो गए। स्पीकर ने कहा कि यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। इससे पहले वर्ष 2009 में मदनवाड़ा इलाके में एसपी वीके चौबे सहित 28 जवान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि शहीद आकाश राव का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। केन्द्र और राज्य की सरकार नक्सलियों के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।
डिप्टी सीएम अरूण साव ने एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के निधन पर गहरा दुख जताया है, और कहा कि काबिल अफसर की शहादत हुई यह अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि शहीद आकाश रावजी की वीरता, बहादुरी और शहादत का प्रदेश सदैव ऋणी रहेगा। भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कहा कि आकाश की वीरता, साहस को प्रदेश सदैव याद रखेगा। मेरी संवेदना परिवारजनों के साथ है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की आईईडी विस्फोट में हुई वीरगति न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि समूचे पुलिस बल के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। बस्तर आईजी ने कहा कि माओवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले में ऐसे वीर योद्धा को खोना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, जो हर चुनौती का साहसपूर्वक सामना करता था। यह बलिदान हमें भावुक करता है, और हमारे कर्तव्य के प्रति संकल्प को अधिक दृढ़ बनाता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में माओवादी संगठन पूरी तरह से हतोत्साहित और कमजोर हो चुका है। उनमें अब सीधे सुरक्षा बलों से टकराने की हिम्मत नहीं बची है। इसी कारण वे हमारे जाबाज, जवानों वीर योद्धा और नागरिकों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट, ग्रामीणों की हत्या, और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसे कायरनापूर्ण षडय़ंत्र रच रहे हैं।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रदेश युका अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी शोक जताया।