रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जून। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आगामी घरेलू सत्र के लिए वेन्यू में बदलाव की घोषणा की है. जिसके तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में होने वाला दूसरा टेस्ट अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. यह मैच पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था. इसके अलावा नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट अब ईडन गार्डन्स में होगा, जो पहले अरुण जेटली स्टेडियम में होना तय था।
दरअसल, भारत का घरेलू सत्र 2 अक्टूबर 2025 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से शुरू होगा. पहला टेस्ट अहमदाबाद में होगा, जबकि दूसरा मुकाबला अब दिल्ली में खेला जाएगा.
इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम तीनों प्रारूपों में भिड़ेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर को कोलकाता में होगा. दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर को गुहावटी में रखा गया है।
IND vs SA वनडे सीरीज शेड्यूल 2025
पहला वनडे- रांची (30 नवंबर), दूसरा वनडे- रायपुर (3 दिसंबर), तीसरा वनडे- विशाखापत्तनम (6 दिसंबर),
IND vs SA टी-20 सीरीज शेड्यूल पहला टी-20- कटक (9 दिसंबर), दूसरा टी-20- न्यू चंडीगढ़ (11 दिसंबर), तीसरा टी-20- धर्मशाला (14 दिसंबर), चौथा टी-20- लखनऊ (17 दिसंबर), पांचवां टी-20- अहमदाबाद (19 दिसंबर)
महिला क्रिकेट टीम का वेन्यू भी बदला: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलियाई के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल बदला गया है. अब पहले दो वनडे न्यू चंडीगढ़ में होंगे, फिर तीसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रखा गया है।