रायपुर

भगत सिंह वार्ड में 90 लाख के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन
रायपुर, 8 जून। पूर्व मंत्री,पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रविवार को शहीद भगत सिंह वार्ड 21 के क्षेत्र में 90 लाख रूपये की लागत से नवीन विविध विकास कार्यों का श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया।
इस दौरान वार्ड पार्षद एवं निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर,जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर, जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, गणमान्यजन उपस्थित रहे। नए कार्यों में टाटीबंध चर्च और एम्स हॉस्पिटल के पास चौक निर्माण, टाटीबंध मिडिल स्कूल का जीर्णोद्धार , नया सामुदायिक भवन निर्माण, स्वामी दयानन्द सरस्वती स्कूल टाटीबंध में शेड निर्माण, यदुवंशी चौक में अपूर्ण रंगमंच को पूर्ण करने के कार्य शामिल हैं
भूमिपूजन के दौरान निम्नलिखित
प्रमुख कार्यों जो शुरू हुए :
- सामुदायिक भवन निर्माण (टाटीबंध) – ₹10 लाख
- माध्यमिक शाला भवन (यदुवंशी चौक) रंगमंच पूर्णता– ₹10 लाख
- टाटीबंध चर्च के पास एवं एम्स हॉस्पिटल गेट के सामने चौक निर्माण – ₹10 लाख
- माध्यमिक शाला प्लास्टर, पेंटिंग, खिड़की-दरवाजा रिपेयरिंग– ₹15 लाख
- प्राथमिक शाला में मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य – ₹15 लाख
- अय्यप्पा मंदिर के पास ओपन जिम – ₹10 लाख
- सतनामी पारा में अधूरा सामुदायिक भवन पूर्णता– ₹10 लाख
- मिश्रा आटा चक्की के पास उद्यान निर्माण – ₹10 लाख
- राकेश चंद्राकर के मकान के सामने उद्यान निर्माण – ₹10 लाख
- साहू पारा में रंगमंच निर्माण– ₹10 लाख
- महतारी सदन निर्माण (तीन चरणों में) – ₹75 लाख
- सीसी रोड निर्माण व अन्य कार्य* – ₹10 लाख
- छुहिया तालाब के सौंदर्यीकरण, उद्यान, एवं वॉलीबॉल ग्राउंड के निर्माण हेतु 2.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति ।