रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून। इंस्टाग्राम फ्रेंड युवती अपने दो साथियों के साथियों से युवक पर जान लेवा हमला कर फरार हो गई। घायल युवक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक मकान नंबर-856 टापर्स इंग्लिस मीडियम स्कूल दर्री तालाब महामाया मंदिर धनलक्ष्मी नगर भनपुरी निवासी मयंक मानिकपुरी 27 भनपुरी के सोना ट्रेडिंग कंपनी मे कोरियर का काम करता हूं । उसकी इंस्टाग्राम पर गुढियारी चूनाभठ्ठी रायपुर की रहने वाली सरिता साहू से जान पहचान हुई थी। बीते 4 साल से दोनों की इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर रहे थे। शुक्रवार को सरिता साहू ने फोन कर मिलने के लिए मोतीबाग गार्डन बुलाया।इस पर शाम 06.30 बजे मोतीबाग गार्डन पहुंचा ,जहां सरिता साहू व अन्य 2 लडके पहले से थे। मयंक ने सरिता साहू से बुलाने का सबब पूछा। इस पर साथ खड़े दोनों लडक़ों ने यह कहते हुए कि ये कुछ बात नहीं करेगी, बोलते हुए गंदी गांलियां देने लगे। फिर एक लडक़े ने पकड लिया व दूसरा लडक़े ने सिर के पीछे मे किसी वस्तु से मारा है। इससे मयंक के सिर के पीछे मे चोट से खून निकल मोतीबाग गार्डन रोड मे गिर गया । यह देख सरिता साहू व अन्य 2 लडके वहां से भाग गए। गार्डन में मौजूद वहां पर मौजूद लोगों ने मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया । इलाज के बाद मयंक ने कल रात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।