रायपुर

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून। अटके मानसून के बीच छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक दिन के तापमान में 2-4 डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान जारी किया गया है। अगले 48 घंटों में मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। उसके बाद प्रदेश में तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन की गतिविधियां बढ़ेंगी।वैसे एक एक पश्चिमी विक्षोभ 59 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में स्थित है । पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के पैटर्न में बदलाव होता है । इसके कारण अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं कमजोर है। अगले 3 से 4 दिनों में स्थिति यही बने रहने की संभावना है ।तब तक अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि का दौर जारी रहने की सम्भावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के उपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है ।एक द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है । इस वजह से प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है।