रायपुर

सवारी छोडऩे गए आटो ड्राइवर पर चाकू से हमला, मोबाइल नगद लूटे
08-Jun-2025 7:29 PM
सवारी छोडऩे गए आटो ड्राइवर पर चाकू से हमला, मोबाइल नगद लूटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। सरोना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के पास कुछ बदमाशों ने एक ऑटो चालक से मारपीट कर चाकू की नोक पर मोबाइल फोन और नकदी लूट फरार हो गए। डीडी  नगर पुलिस के अनुसार, ऑटो चालक रिंकू साहू (निवासी चंगोरा भाठा) बीती रात करीब 12:15 बजे रायपुरा चौक से दो सवारी लेकर सरोना बीएसयूपी कॉलोनी स्थित सालसर ग्रीन पहुंचा। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे तीन से चार बदमाशों ने ऑटो को रोका। फिर चाकू से ड्राइवर डराया और उसका मोबाइल फोन, लगभग 3000 रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और घटनास्थल से फरार हो गए। रिंकू किसी तरह डीडी नगर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर  आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से  आरोपियों को चिंहित करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट