रायपुर

डेढ़ वर्ष लूट खसोट के बाद चिंतन -बैज, लूट कांग्रेस करती है -साव
08-Jun-2025 7:28 PM
डेढ़ वर्ष लूट खसोट के बाद चिंतन -बैज, लूट कांग्रेस करती है -साव

आईआईएम में कैबिनेट का दो दिवसीय शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज आईआईएम रायपुर में प्रारंभ हो गया है। इसे लेकर सियासी बयान बाजी भी शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह चिंतन नहीं  पर्यटन शिविर है।

डेढ़ वर्ष तक लूट के बाद पर्यटन कर रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि लूट खसोट कांग्रेस करती है। डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने हम पर्यटन के लिए नहीं गए हैं। साथ मिलकर योजनाओं को जानेंगे। और लागू करने पर चर्चा करेंगे। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि बैज जी कांग्रेस के डीएनए में चिंतन ,मनन नहीं है। कांग्रेस के डीएनए में तेरा मेरा गुटबाजी वाली स्वार्थ की राजनीति है। ये तो भाजपा है जो सत्ता में रहकर भी अपने कार्यों की समीक्षा करती है और आगे कैसे काम करना है उसका चिंतन करती है। इसलिए पहले समझिए उसके बाद बयान बाजी करें।


अन्य पोस्ट