रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित और वीरेंद्र तोमर का सप्ताह भर बाद भी पता नहीं चला है। पुलिस ने उसके भतीजे दिव्यांश गिरफ्तारी के बाद कुछ निकटवर्तियों पर भी कार्रवाई के लिए दस्तावेज तैयार कर रही है।
इस बीच निगम के अधिकारी कर्मचारियों की एक टीम ने रोहित के भांठा गांव साईं विला स्थित आलीशान मकान की नाप-जोख की। बताया कि इस मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा जाएगा।जोन 8 के कमिश्नर हितेंद्र यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वीरेंद्र तोमर के घर हमारी टीम गई थी। उनके परिजनों से मकान से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेजों की जांच की जाएगी कि उनके पास कितनी अनुमति है और उनके मकान निर्माण की लागत कितनी है। कमिश्नर ने बताया कि दस्तावेजों का आकलन करने के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
इनकम टैक्स भी कूदा- वहीं रविवार को इनकम टैक्स के अफसरों ने भी तोमर के घर पर छापेमारी की। टीम ने टैक्स और संपत्ति को लेकर तोमर ब्रदर्स के घर पर पूछताछ की। दोनों भाइयों ने सूदखोरी का जाल बिछाकर कर्जदारों से करोड़ों रुपए वसूला है। दोनों के पास कुल कितनी संपत्ति है? दोनों भाई कितनी संपत्तियों का टैक्स दे रहे हैं? कितनी प्रॉपर्टी बेनामी है? आईटी अफसर घर और संपत्ति से जुड़े कुछ सबूत ले गए हैं।