रायपुर

अध्यक्ष की सुविधाएं बढ़ाने वृद्धि का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण का शुल्क लगभग तीन गुना बढ़ा दी है। काउंसिल के सदस्यों ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर वापस लेने या कम करने की मांग की है। काउंसिल के निर्वाचित सदस्य डा राकेश गुप्ता और भगतराम शर्मा ने बताया कि काउंसिल में 8 मई 25 को आयोजित आमसभा में बहुमत का दुरुपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण के शुल्क को लगभग एक साथ तीन गुना बढ़ा दिया गया है ।जो इसी मीटिंग में सदस्यों एवं अध्यक्ष को दिए जाने वाले भक्तों को भी लगभग दो गुना बढ़ा दिया गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है की अपनी सुख सुविधा बढ़ाने अध्यक्ष ने फीस को बढ़ाया है। पूर्व में रिनिवल फीस बिना विलंब फीस के 1829 रूपए एवं वर्तमान में 4602 रूपए। इस प्रकार रिनिवल में 2773 रूपए की वृद्धि हुई है।
इस तरह पूर्व में रिनिवल फीस 1 साल विलंब फीस के 2429 रूपए एवं वर्तमान में 8732 रूपए। इस प्रकार रिनिवल में 6303 रूपए की वृद्धि कर गरीब परिवारों को अतिरिक्त वित्तीय भार देने का कार्य कर रहें है। इन विषयों को गंभीरता को समझते हुए रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण की फीस लगभग तीन गुना बढ़ाई गई है उसे काम करने का आदेश करें। पूर्व में रजिस्ट्रेशन एवं रिनिवल शुल्क इस प्रकार थारजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 2650/ 5 वर्ष के लिए रिनिवल शुल्क रु.1550/ 5 वर्ष के लिएविलंब शुल्क/ फाइन रु.100 प्रति वर्ष 1 वर्ष का शुल्क 300/ था (जिसको पूर्व काउंसिल सदस्यों द्वारा रु. 500 से 300 किया गया था। वर्तमान में प्रोसेसिंग फीस रु. 400/-पंजीयन शुल्क रु.2000/- (छत्तीसगढ़ से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए)पंजीयन शुल्क रु. 5000/- (अन्य राज्यों से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए)रेस्टोरेशन शुल्करु. 3000/-गुड स्टैंडिंग सर्टिफिकेट रु.2000/पूर्व में रजिस्ट्रेशन शुल्क सभी छात्र/छात्राओं के लिए 5 वर्ष का रु. 2650/- था।