रायपुर

चार पुलिस कर्मियों ने पान दुकानदार से की मारपीट
08-Jun-2025 7:25 PM
चार पुलिस कर्मियों ने पान दुकानदार से की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। शराब के नशे में चार पुलिस कर्मियों के पान दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है। ये सभी गोलबाजार थाने के कर्मचारी बताए गए हैं। इन चारों ने घटना भी थाना इलाके में की। इस घटना की शिकायत करने पान दुकानदार थाने पहुंचा तो मौजूद स्टाफ ने उल्टे दुकानदार को ही हिरासत में ले बैठा लिया। इस संबंध में थाने संपर्क करने पर स्टाफ ने ऐसी घटना से इंकार किया।


अन्य पोस्ट