रायपुर

नया बस स्टैंड में हेल्थ किट वितरण
08-Jun-2025 7:24 PM
नया बस स्टैंड में हेल्थ किट वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने नया बस स्टैंड में रविवार को हेल्थ किट का  वितरण किया। प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए बस ड्राइवर बस कंडक्टर बस ट्रैवल के कर्मचारी कुली सफाई कर्मी और यात्रियों सभी को हेल्थ किट वितरित किए गए। जगदलपुर जा रहे  एक मुसाफिर ने  इस नेक काम की सराहना की।इस दौरान काउंसिल के  महामंत्री सुनील कुकरेजा सूर्यांश जेठानी धनेश मटलानी चंदर देवानी रितेश वाधवा तेजकुमार बजाज महेश खिलनानी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट