रायपुर

भजन संध्या, भंडारे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून। संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के तृतीय वार्षिक उत्सव बड़े मंगलवार 10 जून को श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर चौबे कालोनी में धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह से ही पूजा-अर्चना सवामनी भोग, छप्पन भोग, पान भोग, भजन संध्या, भंडारा का आयोजन भी किया गया है। सुबह 6.30 बजे श्री गणेश मंदिर अग्रसेन चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें बच्चे राम दरबार की झांकी प्रदर्शित करेंगे । इस्कॉन मंदिर के हरे रामा-हरे कृष्णा ग्रुप का भजन, घोड़ी बग्गी, ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ पारंपरिक परिधान में समता कालोनी, चौबे कालोनी के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंचेगी।
प्रसिद्ध कलाकार वीरेन्द्र साहू स्केटिंग में सवार होकर शोभायात्रा मार्ग में लाइव रंगोली व फायर रंगोली बनाएंगे। भजन गायक तरूण सोनी की टीम गणेश मंदिर अग्रसेन चौक से शोभायात्रा में भजनों से श्रद्धालुओं को सराबोर करेंगे। छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध कलाकार विकास मालवी अपने साथी कलाकार के साथ राधा-कृष्ण की छवि व नृत्य प्रस्तुत करेंगे। संध्या 5:30 बजे से मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के मशहूर सिंगर जेपी शर्मा व तारा साहू की टीम भजन प्रस्तुत करेंगे। तत्पश्चात सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ, आरती व भंडारे का आयोजन भी किया गया है।