रायपुर

अजीत जोगी की प्रतिमा पुन: स्थापित न होने पर बड़ा आंदोलन होगा -अमित
08-Jun-2025 7:22 PM
अजीत जोगी की प्रतिमा पुन: स्थापित न होने पर बड़ा आंदोलन होगा -अमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। गौरेला में पूर्व सीएम स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा विवाद पर पूर्व विधायक अमित जोगी ने शासन प्रशासन को एक माह का अल्टिमेटम दिया है। रविवार को राजधानी में पत्रकारों से चर्चा में अमित ने कहा कि यह प्रतिमा जोगी परिवार की निजी जमीन पर स्थापित की जा रही थी। इसके बाद भी किस आधार पर पर हटाया गया, प्रशासन यह बताए। अमित ने कहा कि कुछ लोगों ने प्रतिमा को उखाडक़र कचरे में फेंक दिया। उसे अब तक न तो पुन: स्थापित किया गया न दोषी पकड़े गए। अपराधी खुले आम घूम रहे हैं। हमें कार्रवाई को लेकर सरकार से उम्मीद नहीं है। अमित ने चेतावनी दी है कि एक माह में प्रतिमा जोगीपुर चौक पर पुन: स्थापित नहीं की गई तो जोगी कांग्रेस बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। क्रेन से स्व जोगी की प्रतिमा को सीएम हाउस ले जाएंगे।

अमित ने कहा कि जोगी विरोधियों ने पहले शराब पी, फिर जोगी प्रतिमा को उखाड़ कर कचरे में फेंक दी। घटना को अंजाम देने वाले स्वास्थ्य मंत्री के साथ चाय पीते देखे गए। दोषियों को सरकार का संरक्षण है। भाजपा और सरकार मुखर्जी का एक नहीं एक लाख मूर्ति लगाएँ पर पोर्ते और जोगी का एक-एक मूर्ति भी लगा दें।जीपीएम क्षेत्र के लोग जोगी की प्रतिमा  मुख्यमंत्री निवास रायपुर लाएँगे,और अनावरण के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे।


अन्य पोस्ट