रायपुर

आईएफएस अभिषेक सिंह समय से पहले छत्तीसगढ़ वापस भेजे जा रहे
05-Jun-2025 6:41 PM
 आईएफएस अभिषेक सिंह समय से पहले छत्तीसगढ़ वापस भेजे जा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जून। केंद्र में प्रतिनियुक्त भावसे एक अफसर समय से पहले छत्तीसगढ़ वापस भेजे जा रहे हैं। केंद्र ने 2009बैच के आईएफएस अधिकारी अभिषेक सिंह को रायपुर वापसी के लिए रिलीव कर दिया है।

सिंह अक्टूबर 2021 से दिल्ली में थे। वे अब तक डायरेक्टर फार्मास्युटिकल के पद पर कार्यरत थे। केंद्र में  भावसे छत्तीसगढ़ कैडर के आधा दर्जन अफसर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। इनमें प्रणिता पॉल (01) डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल फॉरेस्ट बैंग्लूरू, राजेश कल्लाजे (01) सीएफ काष्टविज्ञान एवं तकनीकि संस्थान बैंग्लूरू, सोमादास (02) क्षेत्रीय निदेशक वन संर्वेक्षण संस्थान कोलकाता, जेश्रीराम (09) सीएफ इंस्टीयूट ऑफ फॉरेस्ट जेनेटिक्स एण्ड ट्रीब्रिडिंग कोयंबटूर, इमोतेम्सु एओ (10) डिप्टी कंज्र्वेटर वन अनुसंधान केन्द्र जोरहाट असम, विजय रात्रे (11) एआईजी एकीकृत क्षेत्रीय वन कार्यालय लखनऊ, नायर विष्णु राजनरेन्द्रन (15) वन अपराध नियंत्रण ब्यूरो उत्तर क्षेत्र दिल्ली में पदस्थ हैं।


अन्य पोस्ट