रायपुर

टीम प्रहरी ने चंदनीडीह, गोगांव में ठेले गुमटियों को हटाया
04-Jun-2025 9:57 PM
टीम प्रहरी ने चंदनीडीह, गोगांव में ठेले गुमटियों को हटाया

पचपेडी नाका में 10 हजार रू. सडक बाधा शुल्क वसूला 

रायपुर, 4 जून। आज टीम प्रहरी ने जोन 8 के टाटीबंध चौक के आस पास और वार्ड 70  में चंदनीडीह मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर अवैध ठेलो गुमटियों को हटाया ।जोन 1 के गोगांव में शासकीय भूमि पर कब्जा करके लगाये गये ठेलो गुमटियों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाकर शासकीय भूमि कब्जा मुक्त करते हुए यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाया। जोन 10 में पचपेडी नाका में 10 हजार रू. सडक बाघा शुल्क वसूला गया।

पंडरी मुख्य मार्ग, जोन 4 के मुख्य मार्गो बाजार क्षेत्र में  ठेला गुमटी हटाकर अवैध कब्जो से मुक्त कराया


अन्य पोस्ट