रायपुर

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर रात भर चली छापेमारी में बड़ी जब्तियां
04-Jun-2025 9:56 PM
हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर रात भर चली छापेमारी में बड़ी जब्तियां

इसी बैग में जब्त हैं 37 लाख, 1 किलो सोना, 14 कारतूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जून। भाठागांव इलाके में सांइविला सोसायटी निवासी हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर रात भर चली छापेमारी में पुलिस ने  बड़ी जब्तियां की है। इनमें वैध अवैध हथियार,नगदी और सोना, लैपटॉप,महंगी गाडिय़ां समेत जमीनों के दस्तावेज जब्त किए हैं। इन्हें लेकर पुलिस अफसर  सुबह घर से निकले। इसमें 37 लाख से अधिक कैश के साथ जेवर-जमीन के कागजात बताए गए हैं। इनके अलावा 3 लैपटॉप, 5 तलवार, एक किलो सोना, 14 जिंदा कारतूस शामिल हैं।

 कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पुलिस ने कल देर शाम रेड किया था। एएसपी डीएसपी समेत बड़ी संख्या में महिला/पुरुष बल  शामिल था।पुलिस की दबिश के बाद रूबी सिंह तोमर उर्फ वीरेंद्र तोमर भी भाग गया। घर से भागकर रूबी तोमर ने  पैंतरा खेलते हुए डायल 112 में फोन कर कहा मेरे घर में गुंडे घुस गए है मदद कीजिए। इस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जहां  पुलिस को देखकर वापस लौटना पड़ा। बता दें कि रोहित तोमर और उसके भाई वीरेंद्र तोमर पर 10 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने  रविवार को प्रॉपर्टी डीलर के साथ एलओडी क्लब में अपने बाउंसरों के साथ मिलकर मारपीट करने के आरोप में रोहित को तलाश रही है। इस पूरी कार्रवाई की पुलिस देर शाम  खुलासा कर सकती है।


अन्य पोस्ट