रायपुर

दोगुना मुनाफे के झांसे में आए युवक ने साढ़े 10 लाख रुपए गवाएं
04-Jun-2025 9:55 PM
दोगुना मुनाफे के झांसे में आए युवक ने साढ़े 10 लाख रुपए गवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जून। शेयर बाजार में निवेश से दोगुना मुनाफे के झांसे में आए युवक ने साढ़े 10 लाख रुपए गंवा दिए। साइबर पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

खमतराई पुलिस के मुताबिक श्रीनगर निवासी हितेंद्र पटेल को 22 अप्रैल को फोन नंबर 7478052023 के कालर ने कॅाल कर शेयर बाजार में निवेश और दोगुना मुनाफे का आफर दिया। उसके भेजे लिंक पर भेजने के बाद आरोपी ने कॉल कर हितेंद्र से नाम पता पूछा, फिर वॉटसअप के माध्यम से एप चलाने के इंट्रक्शन दि गए।

 हितेंद्र मुनाफे के झांसे मे आ गया। और उसने अपने बैंक खाता से पहले 20 हजार रूपए डिपाजिट कर दिया । जिसका बाद में उसे कुछ मुनाफा भी रिटर्न आया। इसके बाद उसे आरोपी ने आईपीओ में इनवेस्ट करने का मैसेज किया। उसपर भरोसा कर हितेंद्र ने बाद में 19 मई तक उसके बताए खातों में अलग-अलग किश्तों में कुल 10.50 लाख जमा कराया।   ्रष्टष्टक्रश्वञ्जढ्ढह्रहृ क्क॥्रक्ररू्रष्टश्वञ्जढ्ढष्ट्ररुस् रुञ्जष्ठ नाम की कंपनी में सम्बक्रिप्सन लेने पर 1,30,800 शेयर अलॉट हुआ जिसके एवज में फीस से शेयर खरीदने के लिए पैसे डालने के लिए जानकारी दी गई। जिसपर उसने अपने मां रीना बेन पटेल के खाता से आरटीजीएस के माध्यम से 8,00,000 डाले।

फिर शेयर बेचन पर एप्लीकेशन के अकांउट में 1,06,00,000 रू. मूलधन एवं प्रॉफिट दिखा रहा था। फिर अज्ञात ने व्हाट्सअप्प ग्रुप में कहा कि 18 इंन्वेसमेंट प्लान खत्म हो रहा है तो आप अपना सर्विस चार्ज 20 प्रतिशत के हिसाब से जमा करा दो। और पैसा निकालने के लिए  18,97,000 रूपये अलग से जमा करने को कहा गया। तब ठगी होने के शक होने पर हितेद्र ने 26मई को सायबर सेल को इसकी जानकारी दी।


अन्य पोस्ट