रायपुर

राहुल समेत सभी कांग्रेसियों को स्टड फार्म जाना चाहिए -अजय
04-Jun-2025 9:54 PM
 राहुल समेत सभी कांग्रेसियों को स्टड फार्म जाना चाहिए -अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जून। पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी के बयान पर जमकर पलटवार किया है। राहुल ने कहा था कि लंगड़े घोड़े को रिटायर करने की जरूरत है।

अजय ने कहा कि राहुल गांधी जी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं चला रहे हैं, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह कोई स्टड फार्म चला रहे हैं और घोड़े की खेती कर रहे हैं। वे घोड़ों के बारे में नॉलेज बढ़ा रहे हैं। उन्हें तो कांग्रेस पार्टी का नाम बदलकर स्टड फार्म गांधी परिवार प्राइवेट लिमिटेड कर देना चाहिए।

 चंद्राकर ने कहा कि जिस तरह चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखा जाए, खासकर राहुल गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद उनका प्रदर्शन देखे तो, तो साफ़ दिखता है कि वह स्वयं पार्टी के लिए एक लंगड़े घोड़े साबित हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के सभी घोड़े बीमार हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस नेताओं को किसी स्टड फार्म में भर्ती कर देना चाहिए, जहां बीमार घोड़ों के इलाज और देखरेख के लिए अस्पताल होता है — अब वे वहीं रखने लायक हो गए हैं।

अंबानी जी ने जामनगर में पशुओं के देखरेख के लिए जो वनतारा बनाया है, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को वहीं भेज देना चाहिए।


अन्य पोस्ट