रायपुर

सराफा कारीगरों ने सुरक्षा की मांगी, काम बंद किया
04-Jun-2025 9:51 PM
सराफा कारीगरों ने सुरक्षा की मांगी, काम बंद किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जून। सदर बाजार में आभूषण कारीगरी सूजन सरकार की कल हुई हत्या के बाद सभी कारीगरों ने बुधवार को काम बंद कर दिया है। सभी कारीगर बुढ़ापारा हनुमान गली स्थित सोनी सदन के पास एकत्र होकर ज्वेलर्स कारोबारियों से सुरक्षा की मांग कर रहे है। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच सभी पक्षों से चर्चा कर रही है। कारीगरों के संगठन रायपुर गोल्ड स्मिथ एसोसिएशन के सचिव अब्दूल वहाब उल्ला ने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इससे पहले कल शाम सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू व सदस्यों ने एसएसपी उमेद सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि कोतवाली के बाजू चावडी, निगम गार्डन बुढा तालाब गार्डन के आसपास के गुमटियो एवं पान ठेलो में संचालित होता है। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।

हमारा  अनुरोध है की शहर के मध्य इस प्रकार की गतिविधियों को विशेष कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए जिससे इस प्रकार के बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। साथ ही सराफा बाजार एवं उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।


अन्य पोस्ट