रायपुर

राइस मिलर के मुंशी से पौने 9 लाख लूटने वाले दो गिरफ्तार
04-Jun-2025 9:14 PM
राइस मिलर के मुंशी से पौने 9 लाख लूटने वाले दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जून। राइस मिलर अमित अग्रवाल के मुंशी से लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।चाकू की नोंक पर कल रात को गुढिय़ारी इलाके में मुंशी के साथ यह वारदात हुई थी । 878000 रुपए की लूटे गए थे। रात भर चली पूछताछ , तलाश के बाद आरोपी पकड़ लिए गए। यह लूट अमित अग्रवाल के ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर  अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक गुढियारी  के नया तालाब इलाके में यह वारदात हुई थी ।तेलघानी नाका स्थित तनिष्क एंटरप्राइजेज में मुंशी से बदमाश 8 लाख 75 हजार 800 की नगदी लूटकर फरार हो गए। मुंशी सूरज साहू ने पुलिस को बताया कि वह रकम अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिक्की में रखकर कार्यालय से सेठ के घर (नया तालाब, गुढियारी) जा रहा था। इसी दौरान नया तालाब के पास स्कार्फ से मुंह ढंके हुए दो युवकों ने उसे ओवरटेक कर स्कूटी रोक  चाकू दिखाकर उसे धक्का देकर गिरा दिया और स्कूटी सहित डिक्की में रखे पूरे रुपये लेकर फरार हो गए।  आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पूरी नगदी, स्कूटी और हथियार बरामद कर लिए गए हैं?

पुलिस के मुताबिक हुलेश देवांगन और रूपेश साहु  दोनो मुंशी के बारे में जानते थे कि वो रोज नगदी अपने सेठ के घर छोडऩे जाता है। हुलेश देवांगन पूर्व में राइस मिलर का ड्रायवर रह चुका है औररूपेश साहु मुंशी सुरज साहु को जानता है।फिलहाल गुढिय़ारी थाना पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ लूट दर्ज किया है।पुलिस इस पुरे मामले का पुरा खुलासा देर शाम तक कर सकती है।


अन्य पोस्ट