रायपुर

रायपुर, 4 जून। अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों की गिरफ्तारी के लिए गृह मंत्री ने आम लोगों से मदद मांगी है। उपमुख्यमंत्री गृऊ विजय शर्मा ने कहा, अनेक अपराधी मिले हैं मैं स्वीकार करता हूं कि जितने मिले हैं उससे अधिक अपराधी हैं। प्रावधानों के अंतर्गत काम हो रहा है इसमें और मेहनत करने की जरूरत है। मैं आमजन से अपील करता हूं कि जहां जिसकों कोई भी जानकारी मिलती है वे जानकारी उपलब्ध कराएं।
गृहमंत्री के बयान पर बैज ने कहा सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बात करते हैं विजय शर्मा,कभी बांग्लादेशी,कभी पाकिस्तानी की बात करते हैं।राजधानी में ही स्पीकर हाऊस के पास चाकूबाजी हो गई,गृह विभाग तो संभल नहीं रहा है और बातें ईधर उधर की करते हैं।
बैज ने प्रदेश में डी ए पी की कमी को लेकर किसान परेशान हैं।अब डबल इंजन की सरकार जवाब देने की स्थिति में नहीं है किसान पूरी तरह से नुकसान में हैं।हमारी सरकार गौठानों में , वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग इसीलिए करती थी कि आगे खाद की कमी हो सकती है।यह सरकार भांप नहीं पाई, उन्हें प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए।