रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून। नवतपा में बारिश के बाद मानसून की रफ्तार धीमी होने से प्रदेशभर में गर्मी का असर देखा गया। इस बीच अब फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार रात में मौसम में बदलाव होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं। बुधवार देर शाम रायपुर समेत बस्तर और सरगुजा के 20 जिलों में कहीं-कहीं होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान 40 किमी की रफ्तार से आंधी भी चलेगी। आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार भिलाई, दुर्ग, कांकेर, सरगुजा, राजनांदगांव और बालोद समेत अन्य कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि, जून महीने में बारिश में थोड़ी कमी आएगी।


