रायपुर

ठेकेदार का रास्ता रोककर लूट
04-Jun-2025 9:10 PM
ठेकेदार का रास्ता रोककर लूट

रायपुर, 4 जून। अभनपुर में एक ईंट ठेकेदार से दिनदहाड़े लूट हो गई। हितेश धु्रव, खुमेंद्र, पोषण साहू ने परसदा मोड के पास उसका रास्ता रोककर मारपीट कर जेब से 3 हजार रूपए को लूट लिए। पुलिस ने 309-6 सहित मारपीट का अपराध दर्ज किया। हेमलाल साहू ने बताया कि ग्राम भुरकोनी अभनपुर में रहता है। ईंट ठेकेदारी का काम करता है। एक जून को वह अपने ईंट फैक्ट्री से दो पहर 3 बजे अपने घर जा रहा था। इस बीच भारत माला ब्रीज ग्राम परसदा के पास हितेश ध्रुव, खुमेन्द्र, पोषण साहु, ने उसका रास्ता रोककर जबरन मारपीट कर जेब में रखे नगदी 3000 रूपए को लूट कर फरार हो गए। दूसरे दिन हेमलाल अपने भाई के साथ लूटपाट करने वाले लडक़ों की तलाश करने  ग्राम परसदा गये थे। वे ग्राम परसदा के पर्री तालाब आमदी मोड के पास पहुंचे थे। चे थे, कि रात 8.30 बजे हितेश धु्रव, खुमेन्द्र एंव पोषण साहू ने गांव के पास रोककर हाथ मुक्का डण्डा एंव ईटा पत्थर से मारपीट की दी। बीच बचाव करने आये राकेश रोशन साहू पर भी हमला कर दिया। शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और लूट का मामला दर्ज किया है।

 


अन्य पोस्ट