रायपुर

रायपुर, 4 जून। शादी कार्यक्रम के दौरान लेपटॉप, रविभवन की पार्किग से बाइक गायब हो गया। कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। महेंद्र कुमार साहू ने रिपोर्ट में बताया कि वह संतोषी नगर तरूण बाजार के पास रहता है। एक महीने पहले शादी कार्यक्रम के दौरान उसके भांजे का डीजे सेटअप ज्ञी प्रयास एजुकेशनल भवन में लगा हुआ था। रात शादी पार्टी होने के वे अपना सामान समेट रहे थे। तभी वे वहां पर अपना लेपटॅाप वहीं भुल गए। जो कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो लेपटॅाप, साउंड कंट्रोलर वहां नहीं था। आसपास पूछताछ में भी कुछ पता नहीं चला। उसे कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया। उधर रविभवन पार्किंग के सामने से खड़ी बाइक सीजी 04 क्यू0184 चोरी हो गया। गुलाब जेंघेल ने गोलबाजार थाना बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह टाटीबंध चौक के पास रहता है। । 19 मई की दोपहर में मोबाइल शॉप के लिए सामान खरीदने रविभवन गया था। बाइक को वहीं पार्किंग में खड़ी कर वह दुकान के अंदर चला गया। जो कुछ देर बाद वापस आया। तो देखा की उसकी बाइक वहां नहीं था।