रायपुर

खम्हारडीह में नये सामुदायिक भवन भूमिपूजन, कहलाएगा गुंडीचा मंदिर
04-Jun-2025 9:07 PM
खम्हारडीह में नये सामुदायिक भवन भूमिपूजन, कहलाएगा गुंडीचा मंदिर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जून। उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने  वार्ड  31 के खम्हारडीह पुलिस थाना के समीप नये सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य श्रीफल फोडकर  शुभारंभ किया। इसे महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की मौसी जी माता गुण्डीचा का घर भी कहलाएगा।यह भवन  विधायक निधि मद से 24 लाख रू. की लागत से बनेगा।

इस दौरान सभी  जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मिश्रा ने वार्ड के वृंदावन कालोनी में 5 लाख की लागत से नया सामुदायिक भवन और 5 लाख की लागत से रंगमंच निर्माण  भूमिपूजन किया। मिश्रा ने जोन 3 जोन कमिष्नर रमेश जायसवाल को  गुण्डीचा घर दिसम्बर 2025 तक शत - प्रतिशत पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। ताकि वर्ष 2026 की श्री रथ यात्रा यहां से संपन्न कराई जा सके। भूमिपूजन कार्यक्रम का  संचालन  पार्षद प्रतिनिधि रोहित साहू एवं आभार प्रदर्शनजोन कमिश्नर ने किया।


अन्य पोस्ट