रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। महिला को देखकर थूकने के विवाद, पुरानी रंजिश, जमीन विवाद और समझौते के लिए परिवार परामर्श केंद्र में बैठक के दौरान मारपीट हमले की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं दर्ज की गई।
गोल बाजार इलाके के धोबी गली में कर रात दो पक्षों में कहासुनी मारपीट हुई। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात रूखसार खान 24 को देखकर ममता लंगोटे गोपाल, बंटी कृष्णा ने थूका। यह देख रूखसार ने मना किया। इस पर हुए विवाद पर गाली-गलौच कर मारपीट कर चोट पहुंचाई। रूखसार ने तडक़े रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक कल तिवारी कालोनी आमानाका निवासी लोकनाथ साहू 33 और संतोष साहू, बिंदिया राजकुमार साहू के बीच परिवार परामर्श केंद्र में समझौता बैठक में सुनवाई चल रही थी। बैठक के बाद संतोष व अन्य ने लोकनाथ के साथ गाली-गलौच मारपीट की।
गुढियारी के विकास नगर साईनाथ चौक के पास अंकित हिमांशु गुप्ता ने रितिक बंसोड़ के साथ मारपीट की। उनका आरोप था कि रितिक ने उनके खिलाफ भडक़ाने का काम किया था। शुक्रवारी बाजार में कल शाम नानू नाम के युवक ने पूजा पंचारिया 19 से शराब पीने पैसे मांगे। नहीं देने पर उसने गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। खमतराई के जागृति नगर में लक्की सुशील नाम के युवकों ने नरेंद्र यादव के साथ पुरानी रंजिश पर मारपीट की।
उधर खरोरा के भंडार पुरी में जमीन बंटवारे के विवाद में 70 वर्षीय वृद्ध मोहरदास गायकवाड़ के साथ मानसिंह गायकवाड़ ने गाली-गलौच हाथ मुक्के से मारपीट की। इसी इलाके के ग्राम कठिया में पुरानी रंजिश पर राशि उइके, पंकज और अन्य साथियों ने पिंकी उइके 25 के साथ गाली-गलौच कर डंडे से हमला किया। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।