रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में मोबाइल नम्बर बदलने का आवेदन देकर ग्राहक के खाता से 15.62 लाख की हेराफेरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बैंक मैनेजर ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक का कॉर्पोरेट कार्यालय एक्सिस हाउस बाम्बे डाईंग मिल्स परिसर पांडुरंग बादकर मार्ग वर्ली मुंबई में है । उक्त बैंक की एक स्थानीय शाखा टैगोर नगर पुजारी चैंबर पचपेड़ी नाका में है पचपेड़ीनाका शाखा में 20 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खाता धारक श्याम सुन्दर यादव के खाता में मोबाइल नम्बर और ई-मेल बदलने के लिए आवेदन किया था। इसके लिए आरोपी ने उसके नाम से आधार और अन्य दस्तावेज और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन बैंक से समक्ष प्रस्तुत किया था। बैंक मैनेजर पीयुष खरे ने आवेदन प्राप्त होने पपर इस संबंध में आवेदन को आगे पे्रषित किया था। बैंक ने आधार पर मोबाईल नं. और ईमेलआईडी को खाते में अपडेट कर दिया गया। इसके बाद 28 मई को एक्सिस बैंक की आरा शाखा से सूचना मिली कि ग्राहक ने एक पत्र प्रस्तुत किया है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपने खाते में मोबाइल नंबर बदलने का कोई अनुरोध नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके खाते से 10 लाख रुपए निकाले गए हैं। उक्त सूचना पर बैंक ने खाता जांच पड़ताल में पाया की मोबाईल बंैकिंग के माध्यम से खाता से कई लेन-देने किए गए हैं। अज्ञात व्यक्ति ने चार दिनों में 23 खातों में कुल 15,62,20 रूपए को अलग-अलग नाम के व्यक्ति के खाता में जमा कराए गए। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल नं. और ईमेलआइडी बदलवा कर धोखाधडी कर दी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सदोष लाभ प्राप्त किए जाने के उद्देश्य से धोखाधड़ी ठगी पहचान की धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वास भंग जैसे अपराध किए हैं । बैंक मैनेजर पीयुष खरे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 318 (4) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस कृत्य में बैंक के किसी भी अधिकारी कर्मचारी की प्रत्यक्ष संलिप्तता नहीं पाई गई है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।