रायपुर

न किराया दे रहा, न कार वापस कर रहा, रिपोर्ट दर्ज
03-Jun-2025 7:30 PM
न किराया दे रहा, न कार वापस कर रहा, रिपोर्ट दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जून। दो वर्ष से न किराया  दे रहा था और न कार वापस कर रहा था। कार मालिक ने  407 का मामला दर्ज कराया है। माना पुलिस के मुताबिक वृंदावन कालोनी निवासी निखिल बिंझाड़े ने जून 23 को विजय सोनी को एक कार 13000 महीने के किराए पर दिया था। इसके दोनों ने इकरारनामा भी किया। विजय ने अब तक न किराया की किश्त दी न कार ही वापस किया। निखिल ने कल माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट