रायपुर
डीएड शिक्षक एकात्म परिसर घेराव करने पहुंचे
03-Jun-2025 7:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। डीएड शिक्षक आज बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर घेराव करने पहुंचे। उस वक्त कार्यालय में भाजपा की एक बड़ी बैठक चल रही थी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव समेत कई बड़े नेता शामिल थे। इसे देखते हुए पुलिस ने एकात्म परिसर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया था। बीएड शिक्षकों से चर्चा करने कोई बड़े नेता नहीं पहुंचा। एक नेता को शिक्षकों ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 2300 शिक्षकों के पदों पर भर्ती करते हुए छठवीं चयन सूची जारी करने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एकात्म परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने डंडे के बल पर खदेड़ा, और उनमें से कुछ को बसों में भरकर शहर से बाहर छोड़ आई। इनमें महिला शिक्षक भी शामिल थे। इससे पहले इन शिक्षकों ने सोमवार को राजभवन के घेराव की कोशिश की थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे